#Plant4Mother ” अभियान का आयोजन

Ministry of Power; GOI द्वारा “ #एकपेड़माँकेनाम और #Plant4Mother ” का अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य माँ के नाम पेड़ लगाना है जो ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि हरे और एक अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। इसके तहत रामपुर एचपीएस प्रोजेक्ट ने सीआईएसएफ के साथ फिर से दुबारा 22 फ़रवरी 2025 और 05 मार्च 2025 को 200 पौधे लगाए। इस अभियान की अध्यक्षता रामपुर एचपीएस प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह (मुख्य महाप्रबंधक) जी ने की और साथ में डॉ. राजीव सिन्धु (पर्यावरण विभागाध्यक्ष), सीआईएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एसजेवीएन कर्मचारी परिवार सहित, सीआईएसएफ जवान आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.