रामपुर बुशहर l राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर बीएसएनएल ऑफिस रामपुर के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग काफ़ी समय से जोर पकड़ती जा रही है परन्तु लोकनिर्माण बिभाग के अधिकारि इस और आँखे मुंदे पढ़े है क्या अधिकारी हालत मेँ हुऐ एसडीएम कार्यालय के सामने एन एच पर हुऐ दुःखद हादसे की तरह हादसे के बाद ही नींद से जागेंगे l
बीएसएनएल के एसडीओ राणा व अन्य लोगों ने बताया की इस सड़क पर लोगों के अतिरिक्त छोटे बच्चों और बुजुर्गों का आना जाना रहता है l सुबह बच्चे स्कूल जाते है व वापिस ऐसी सड़क से आते है l इस सड़क पर चालक वाहन अत्यधिक स्पीड में अपने वाहनों को चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है l एसडीओ ने बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग औऱ एसडीएम को भी कई बार इस विषय के बारे बताया है परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं की गई l हमने 1100 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी कंप्लेंट की गई है परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई l उन्होंने बताया की उन्होंने बोला जाता था की वहा पर स्पीड ब्रेकर लगाने से जाम लगेगा औऱ यहां पहाड़ है l उन्होंने कहा कि यहां जाम लगने और स्पीड ब्रेकर का एक दूसरे सें क्या ताल्लुक है l स्पीड ब्रेकर तो स्पीड को कम करने के लिए होते हैं l उन्होंने बताया कि 3 महीने पहले बॉय स्कूल के सामने जो बच्चे की सड़क दुर्घटना मेँ दुर्दशा हुई थी वह दुवारा से ना दोहराई जाए l घटना के बाद कहते हैं कि हमने इतना पैसा दिया उस पैसे से क्या करना l उससे पूछो जिसके बच्चे के पिछली सड़क दुर्घटना मेँ दोनों घुटने व पैर चला गए उनकी मां बाप से पूछो l पीडब्ल्यूडी वाले जो इस कार्य को नहीं करना चाहते भगवान ना चाहे यदि कल दिन अगर इनके घर के बच्चों के साथ तो उन पर क्या बीतेगी l
फोटो rmp 1
स्पीड ब्रेकर की मांग