एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

: रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र क़े ज्यूरी मै बाल विकास परियोजना रामपर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस मे हि0 प्र0 सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रुपा शर्मा बतौर मुख्या अतिथि उपस्थित रही । इस मौके पर उन्होंने कुपोशण छोड पोशण की ओर थामे क्षेत्रिय भोजन की डोर थीम पर प््रादशित पोशाण युक्त स्थानीय आहार का अवलोकन किया जिसमे मक्की की रोटी, ओगले के चिलटू, कोदे के चिल्टू, मक्की की रोटी के साथ साग, बीथ्थु का भात, कोदे के चिल्टू कसैई का हलवा, अंगूर के लडू आदि पौश्टिक आहार परोसे गए थे । कार्यक्रम मे वृत गोपालपुर व वृत ज्युरी की आं0वा0कार्यकर्ताओं ने नाटी प्रस्तुत की , वृत गांनवी व वृत सराहन की आं0वा0कार्यकर्ताओं ने पोशण अभियान पर समूहगान प्रस्तुत किया। वृत रामपुर की आं0वा0कार्यकर्ताओं द्धारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अर्न्तगत नाटी प्रस्तुत की । रा0 वरि.0 मा0 पा0 ज्युरी की छात्राओ द्वारा भी नाटी प्रस्तुत की । तथा महिला मंडल कोटला व ज्यूरी की महिलाओं द्वारा भी रंगारंग नाटी प्रस्तुत की । कार्यक्रम मे मुख्यातिथि द्वारा उन महिलाओं को सम्माति किया गया जिनके घर मे बेटियों ने जन्म लिया है जिनमे वर्शा पत्नी अनील, षोभा पत्नी सुनिल, राखी पत्नी राजकुमार , नीजा पत्नी मंगेश को सम्मानित किया गया । इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल ने वो दिन योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । उन्होन कहा महामारी महिलाओं मे एक प्राकृतिक प्रिक्रिया है l जिसके बारे मे जानना हर लडकी के लिए जरुरी है ।महीने के दौरान सफाई व स्व्छता के बारे मे भी जागरुक किया । उन्होने कहा बचों को अच्छा पोशण देने से वे बढ़ते सिखत है और समुदायों मे अच्छे तरीके से अपना योगदान देते है । उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढाओ से संबधित जानकारी दी और कहा कि बेटे बेटी को समान अधिकार देना चाहिए और उनमे भेदभाव नही करना चाहिए। कार्यक्रम मे मुख्या अतिथि ने सरकार द्धारा चलाइ जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी । उन्होने कहा सरकार द्धारा मुख्यामंत्री कन्यादान योजना के अर्न्तगत 51000 की राशी कर दी गई है व मुख्यामंत्री शगुन योजना बी0पी0एल0 परिवार की बेटियों के लिए चलाई गई है । बेटी है अनमोल योजना मे एफ0डी0 कीे राशि 21000 कर दी है l सक्षत महिला योजना के अ्रंर्तगत महिलाओं को सक्षत किया जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन वृत रामपुर की पर्यवेक्षका श्रीमति राजकुमारी ने किया । इस अवसर पर प्रधान ज्युरी, बौडा, लबाना सदाना, उप-प्रधान ज्युरी, वरि0 सहा0मोहन लाल केदारटा, पर्यवेक्षक योगराज, पार्वती, राजकुमारी,राकेष, सेना तोमर, ज्वाला,ब्रिजेष कुमार, चंद्र प्रकाष ने भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा ने
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की द्वारा बाल विकास परियोजना
रामपुर के सौजन्य से आयोजित महिला जागरूकता शिवि में कहा की जल्द ही
पंचायतो और स्कूलों में निगरानी कमेटियों का गठन किया जाएगा। ताकि महिला
अपराधो को जमीनी स्तर पर ही दबा दिया जाए। इस से अपराधिक घटनाओं में
कमी आएगी। अगर बेटी सुरक्षित है तो हमारा समाज सुरक्षित होगा। उन्होंने
कहा वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार महिलाओ के उत्थान और कल्याण के लिए
कई योजनाए चला रही है। जिस का ग्रामीण दूर दराज तक लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.