रामपुर बुशहर
आम आदमी पार्टी रामपुर के अध्यक्ष हरीश खौश का कहना है कि पिछले कई लंबे अरसे से एम० जी० एम० एस० सी० खनेरी मे स्वास्थ्य को लेकर बहुत सी कमिया चल रही है ! जिसमें एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी मशीनें ज्यों का त्यों पड़ी है! कभी डॉक्टर या ऑपरेटर्स के तबादले कर दिए जाते हैं ! या फिर कभी मशीनें खराब हो जाती है!
इसी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने सरकार से कुछ मुद्दों को जल्द से अमल में लाने की गुहार लगाई है :
1-अस्पताल रोड व अस्पताल के रेजिडेंस की सड़क के हालात बहुत खराब है जिसको कि पक्का किया जाना अति आवश्यक है
2-अस्पताल कंपलेक्स के छत से वार्ड नंबर 67 में पानी रिश्ता है बहुत दीवारों में भी सीलिंग हो गई है जिसे दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है
3-अस्पताल में लगी दोनों लिफ्ट एक काफी समय से खराब पड़ी है जिसके कारण मरीजों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
4-अस्पताल कंपलेक्स के अंदर जो खराब एंबुलेंस खड़ी है उनके कारण आपातकालीन स्थिति में वाहनों को निकालने में बहुत दिक्कतें होती हैं उनको वहां से हटाया जाना अति आवश्यक है !
5-अस्पताल में बनी आपातकालीन सेवाएं अपने पुराने स्थान पर होनी चाहिए क्योंकि जहां पर अभी आपातकालीन सेवा चल रही है वहां पर मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
6-अस्पताल कंपलेक्स में बने हुए शौचालय को खोलने व उनकी मरम्मत होनी अति आवश्यक है !
7-कोविड-19 में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को इंसेंटिव प्रदान किया जाए !
साथ ही साथ आम आदमी पार्टी रामपुर sc विंग के सचिव दीवान मिंडन का कहना है कि यदि इन सभी जनहित के मुद्दों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी रामपुर अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगी !