छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता धार- गौरा में

19 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्र संघ छात्राओं की प्रतियोगिता बारे रामपुर खंड की बैठक का आयोजन जिला स्कूली क्रीड़ा संघ जिला शिमला के अध्यक्ष एवं खंड रामपुर समन्वयक श्री रतन चंद गुप्ता की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्र) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता राजमाता शांति देवी मैमोरियल राजकीय आदर्श विद्यालय तकलेच में एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्रा) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की जाएगी। जल्द ही तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। रामपुर खंड प्रभारी श्री प्रीतम ठाकुर ने खेल गतिविधियों बारे ब्यौरा प्रस्तुत किया। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्र के खेल प्रभारी श्री चंद्र बदरेल रेल से खेल प्रभारी श्री सुभाष रांझा एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्र) के खेल प्रभारी श्री सुधीर सोहटा सह खेल प्रभारी श्री विशेषरबलैक इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु नियुक्त किये गये है। इस बैठक में प्रधानाचार्य पुष्पा नंद, प्रधानाचार्य सहदेव नेगी, रमेश चंद ,यश पाल कायथ राकेश बेशटू ,ज्ञान बलैई एवं रामपुर खंड के समस्त शारीरिक शिक्षक डी०पी०ई० उपस्थित रहे।

छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता धार- गौरा में होगी।

आज दिनांक 29 अप्रैल, 2022 को 19 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्र संघ छात्राओं की प्रतियोगिता बारे रामपुर खंड की बैठक का आयोजन जिला स्कूली क्रीड़ा संघ जिला शिमला के अध्यक्ष एवं खंड रामपुर समन्वयक श्री रतन चंद गुप्ता की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्र) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता राजमाता शांति देवी मैमोरियल राजकीय आदर्श विद्यालय तकलेच में एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्रा) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की जाएगी। जल्द ही तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। रामपुर खंड प्रभारी श्री प्रीतम ठाकुर ने खेल गतिविधियों बारे ब्यौरा प्रस्तुत किया। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्र के खेल प्रभारी श्री चंद्र बदरेल रेल से खेल प्रभारी श्री सुभाष रांझा एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (छात्र) के खेल प्रभारी श्री सुधीर सोहटा सह खेल प्रभारी श्री विशेषरबलैक इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु नियुक्त किये गये है। इस बैठक में प्रधानाचार्य पुष्पा नंद, प्रधानाचार्य सहदेव नेगी, रमेश चंद ,यश पाल कायथ राकेश बेशटू ,ज्ञान बलैई एवं रामपुर खंड के समस्त शारीरिक शिक्षक डी०पी०ई० उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.