:” बुशहर देव समाज रामपुर “
अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर में बुशहर देव समाज की एक बैठक का आयोजन श्री खेल चन्द नेगी की अध्यक्ष परशुराम मंदिर समिति डनसा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बुशहर के 14 देवी देवताओं के कारदार, मंदिर कमेटी प्रधान – सचिव व अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस बैठक में सर्वसम्मति बनी की 25 मई 2022 को श्री अयोध्या नाथ मंदिर में 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें रामपुर व ननखरी के सभी गोढ़ी के देवी देवताओं के कारदार , मंदिर कमेटी के प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा जिसमें देव समाज के संचालन हेतू कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा, देव समाज के नियम , परम्परा व कायदे / ड्राफ्ट पर भी चर्चा की गई व सभी देव प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में सार्थक सुझाव मांगे गए हैं , ताकि देव समाज की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जा सके ।
इस बैठक में श्री बहादुर लाल शर्मा अध्यक्ष नोग घोड़ी 4 ठहरी , संतलाल कारदार शोली , भूपेंद्र सिंह कारदार करांगडा , रोशन केदारता प्रधान जल नाग सरपारा , लक्ष्मी नन्द सचिव मंदिर कमेटी गसो , मंदिर कमेटी जघोरी 15/20 गोपाल मुखिया , तिलक राज धमेटा सचिव मंदिर कमेटी काशा पाट, चतर सिंह खाची सचिव मंदिर कमेटी देवठी 12/20 , निरंजन देव शर्मा शणेरी, मोहन सिंह चौहान शो , विशेश्वर पौंड ( ब्रांदली) कृष्ण कुमार अध्यक्ष नरसिंह मंदिर कमेटी (शिंगला ) , रविन्द्र ठाकुर, विक्रांत बिष्ट,इन्द्र सुनेल, तनमय शर्मा अध्यक्ष सर्वहितकारी व्यापार मंडल , पूज्य देव शर्मा आदि मौजूद रहे ।