रामपुर बुशहर l इस उपमंडल की ननखडी तहसील के लटेरी गांव में हुए अग्निकांड में एक दो मंजिला मकान के 6 कमरे व 2हाल जलकर तबाह हो गया हैं l इस अग्निकांड मैं लगभग 50 लाख रु की सम्पति, घरेलू सामान व आभूषण के नुकसान होने का अनुमान लगता गया हैं l किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है l प्रशासन द्वारा फोरी तोर पर 3 पीड़ित परिवारों को 15- 15 हजार रु की नगदी और तरपाल, कंबल राशन व बर्तन उपलब्ध करवाए हैं l
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ननखडी के अंतर्गत आज सुबह 2बजे लटेरी गांव में पित्ती देवी पत्नी मिकन राम के मकान मैं आज लगी l जिसमे संयुक्त मकान रूप सिंह व धर्म सिंह के मकान में आग लग लगने से तीन भाइयों का 2 मंजिला मकान के 6 कमरे व 2हॉल जल कर तबाह हो गए है l मकान मैं रखे आभूषण, नगदी, कपड़े और घरेलू सामान भी जल गया l ग्राम पंचायत थाना ननखड़ी द्वारा घटना की सूचना मिलने पर ननखड़ी थाना के एसएचओ अपने स्टाफ सहित जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि 3भाइयों का संयुक्त लकड़ी के कच्चे मकान में आग लगने से नष्ट हो गए हैं l जिसमें जिसमें मकान में रखा सामान व आभूषण भी नष्ट हो गए हैं l अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है l रामपुर से फायर ब्रिगेड घटना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा है l
हिमकोफ़ेड के अध्यक्ष कौल सिंह व प्रशासनिक अधिकरियों और पंचायत समिति अध्यक्ष प्रीति मंगल, ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार व ग्राम केंद्र अध्यक्ष बाबू राम भी घटनास्थल पर पहुंचे l कौल सिंह ने प्रभावित परिवार के सदस्यों से मिल कर उनका हाल जाना और हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया l पुलिस की जांच के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्टकट बताया जा रहा है l
फोटो कैप्शन :
1.मकान मैं लगी आग
2.कौल सिंह प्रभावितों से मिलते हुऐ