रक्तदान शिविर का आयोजन

  • रामपुर बुशहर l मानवता दिवस के अबसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी सतसंग भवन के खनेरी रामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर एसजेवीएन के रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार उनकी धर्मपत्नी सुदीन में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की l इस मौके पर तहसीलदार रामपुर जयचंद और घराट,कुमार सेन, बागीपुल व ज्यूरी की संगतों ने भी भाग लिया l
    एस मौके पर मुख्यातिथि ने संत निरंकारी मिशन की कार्यपद्धति की सराहना करते हुए कहा की मिशन के सेवक अनुशासन , समर्पण और निष्ठा के साथ काम कर मानवता एवं भाईचारे का संदेश दे रहे है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक सुरीन ने रक्तदान के महत्व की जानकारी दी
    रक्तदान शिविर के दौरान विशेष रूप से सयोजक धनी राम, मुखी सुरेश,गोकुल भारती व् निर्मल सोनी की अहम भूमिका रही। इस दौरान भजन कीर्तन
    का भी दौर चला।
    निरकारी मिशन रामपुर शाखा के निर्मल सोनी ने कहा की संत निरंकारी मिशन लगातार 1986 से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा हैं l आज 11 लाख 58 हजार 668 यूनिट रक्त संत निरंकारी मिशन की ओर से एकत्रित किया गया है। आज पूरे भारतवर्ष में माननीय एकता दिवस पर 265 स्थानों पर रक्तदान शिविर संत निरंकारी मिशन की ओर से लगाया जा रहा है। जिसमें संत निरंकारी मंडल
    रामपुर खनेरी ब्रांच में भी 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l
    फोटो रक्तदान करते

Leave a Reply

Your email address will not be published.