हैडिंग : देवी देवताओं के आगमन से चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेला शुरू l

स्क्रिप्ट : रामपुर बुशहर से निशांत शर्मा की रिपोर्ट

हैडिंग : देवी देवताओं के आगमन से चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेला शुरू l भारी हजूम उमड़ा l

रामपुर बुशहर का प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेला फाग 2 वर्षों बाद धूमधाम से देवी देवताओं क़े आगमन से शुरू हुआ है l इस वजह से मेला देखने क़े लिए लोगों का हजूम दरवार क़े मेला ग्राउंड में देखने को मिल रहा है l देवताओं का आने-जाने का सिलसिला अभी तक जारी है l नगर परिषद की ओर से दरबार ग्राउंड में पारंपरिक रीति से देवी-देवताओं का स्वागत किया गया l इस मौके पर परिषद क़े प्रधान व पार्षद मौजूद रहे l
मेला ग्राउंड पहुंचने के बाद देवी देवताओं ने पहले दरवार मै राजगद्दी पर माथा टेका उसके बाद महल की प्रोढ़ पर गए जहां पर राज परिवार की ओर से देवी देवता का स्वागत किया गया l
इस बार लोगों ने मेले मै राजा बीरभद्र सिंह की कमी महसूस की जिससे लोगो भाबुक भी हो गए l राजा बीरभद्र सिंह फाग मेला मै शिरकत करए थे lदेवताओं के साथ आए लोगों ने द्वारा नटियों का दौर भी चला l इस मौके पर लोगों ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया है
रामपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर देवी-देवताओं की शोभायात्रा निकलने से जाम की स्थिति भी काफी सामने आई हालांकि पुलिस प्रशासन ने मुस्तदी के साथ इस पर काबू पाया है l लोग पहले से ही मांग कर रहे थे कि मेले के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग का यातायात बजीर बावड़ी से ब्रो चाटी पुल हो कर के चलाया जाए l जिससे रामपुर शहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात में रुकावट जाम की स्थिति न बने और देवी देवताओं की शहर से दरवार मेला ग्राउंड मै जाते शोभा यात्रा मै एन एच 05 पर लोगों को दिक्क़तों का सामना न करना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published.