रामपुर बुशहर l कुमारसैन थाना के अंतर्गत नारकंडा की सिहल पंचायत के नगरोट गांव के अमर चंद के मकान को लगी आग मैं 66 वर्षीय अमर चंद डोगरा पुत्र भगत राम डोगरा गांव नगरोट तह0 कुमारसैन की आग से झूसल कर दर्दनाक मौत होने का समाचार हैं l यह अग्निकांड आज सुबह लगभग 8.30 बजे हुआ l स्थानीय प्रशासन, पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौका पर पहुंचकर बचाव कार्य किया हैं l मिली जानकारी के अनुसार स्वास्तिक होम स्टे नगरोट में आग लगी । होम स्टे में इसके मालिक 66 वर्षीय अमर चन्द पुत्र स्व भगत राम निवासी गांव नगरोट डाकघर हल्नीधार तहसील कुमारसैन व इसकी पत्नी रहते थे । आज सुबह अमर चन्द व इसकी पत्नी कृष्णा डोगरा ने मकान की ऊपरली मंजिल में पूजा पाठ किया तथा पूजा पाठ करने के बाद खुद नीचे आ गये । कुछ समय बाद इन दोनों को पता चला कि मकान / होम स्टे के ऊपरली मंजिल में धुँआ ऊठ रहा है l जिस पर अमर चन्द ऊपरी मंजिल में चला गया तथा आग अचानक भडक गई तथा वह आग की चपेट में आ गया । आग को बडी मुशकत के बाद अग्नि शमन कुमारसैन व स्थानीय लोगों की सहायता से काबू किया गया l होम स्टे की उपरली मंजिल के एक कमरे में अमर चन्द मृत अवस्था में आग से जला हुआ पाया गया । अमर चन्द की लाश की शिनाख्त इसके बटे अमन डोगरा ने की । पुलिस ने मौका का निरीक्षण करके मृतक का शब का पोस्टमार्टम पीएचसी नारकण्डा में करवाया गया l पुलिस के अनुसार अमर चन्द की मौत आग में झूलसने के कारण होनी प्रतीत हो रही है । मृतक अमर चन्द की मृत्यु पर इसके बेटे व परिजनों को किसी भी प्रकार का कोई शक शुभा नहीं है । आगजनी से स्वास्तिक होम स्टे की ऊपरली मंजिल का काफी नुक्सान हुआ है । आग लगने के कारणों के बारे में जाँच जारी है जाँच के लिए में एस एफ एस एल जुन्गा से भी विशेषज्ञ की टीम को मौका का निरीक्षण करने के लिये बुलाया गया है ।
फोटो : मकान मैं लगी आग