धन राशि हुई स्वीकृत

रामपुर बुशहर l रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के विकासत्मक कार्यों के लिए 37लाख 70हजार रूपये धनराशि स्वीकृत हुई है l.
यह जानकारी देते हुए हिमकोफेड अध्यक्ष कौल नेगी ने बताया कि उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों की समस्याओ एवं मांग को सरकार एवं जिला प्रशासन के समक्ष उठाया था जिस पर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विकास खंड रामपुर व ननखड़ी की विभिन्न पंचायतों के विकासत्मक कार्यों के लिए कुल 37लाख 70हजार रूपये की बड़ी राशि जारी कर दी हैं!
कौल नेगी ने बताया कि यह राशि ननखड़ी विकास खंड की बगलती पंचायत में महिला मंडल भवन,सामुदायिक भवन एवं सड़क कार्य व सराय भवन के लिए 8.5लाख, खोलीघाट पंचायत में रैन शेल्टर,कम्युनिटी सेंटर और खेल मैदान के लिए 4.5लाख, थैली चकट्टी पंचायत में महिला मंडल भवन 1.5की राशि , बढ़ाच पंचायत में मुरम्मत महिला मंडल भवन 1.25लाख राशि इसके अलावा विकास रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली में खेल मैदान निर्माण के लिए 3लाख, नरेन पंचायत में युवक मंडल करशोली और दलोग के लिए क्रमशः 2.5 और 2.0लाख राशि, बोण्डा पंचायत में सोलर लाइट के लिए 1.25लाख, दोफदा पंचायत में ब्रेस्ट वॉल के लिए 3लाख, बाहली पंचायत में एम्बुलेंस सड़क शिंगराल-गींचा के लिए 2लाख, मशनू पंचायत में बास्केट बॉल कोर्ट के लिए 3लाख, देवनगर पंचायत के मझेवटी में सराय भवन के लिए 1.5लाख, धार गौरा पंचायत में लिंक रोड़ के लिए 1.5लाख, शिंगला पंचायत महिला मंडल सुम गड़ाई 1.25लाख,मुनीश पंचायत 1लाख उक्त विभिन्न पंचायतों के विकासत्मक कार्यों पर खर्च होंगी!
कौल नेगी ने विभिन्न पंचायतों के विकासत्मक कार्यों के लिए 37.70लाख की धनराशि मुहैया कराने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का अपनी व रामपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से आभार जताया हैं!
हिमकोफेड अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रामपुर के विकास को गति प्रदान करना हैं,जिसके लिए वें निरंतर प्रयत्नशील हैं,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में रामपुर विधानसभा क्षेत्र निरंतर उन्नति एवं प्रगति की राह पर अग्रसर हैं,
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र एवं संतुलित विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं,उन्होंने कहा कि स्वीकृत हुई धनराशि से निश्चित रूप से रामपुर में विकास को और गति मिलेगी!उन्होंने उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का रामपुर के विकास में अहम भूमिका पर उनकी सराहना करते हुए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published.