21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूर्नामेंट शुरू l

झाकड़ी मै 21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूर्नामेंट शुरू l
रामपुर बुशहर l पावर स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड क़े तत्वधान से एसजेवीएन के अधीन नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी मै आज से 21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया गया है l जिसका शुभारम्भ खेल मैदान, झाकड़ी में मुख्य-अतिथि परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के झण्डे को फहरा कर किया गया l इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लें रही 09 टीमों ने मुख्य-अतिथि को अपने-अपने दल के साथ मार्च-पास्ट कर । टीमों को अपनी शुभकामनायें देते हुए नेगी ने सभी को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि इस तरह के खेलों से अधिकारी/कर्मचारियों के मानसिक सुदृढ़ता, आपसी भाईचारे की भावना की जागृति होती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी हितकारी है । । इस दौरान विजय पब्लिक स्कूल, सनारसा के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।
इस प्रतियोगिता में 9 टीमें – एमओपी, सीईए, एसजेवीएन, बीबीएमबी, एनएचपीएस, पीएफसी, पीजीसीआईएल, टीएचडीसी, एवं पोस्को सम्मिलित हैं जिनके बीच पूल ए और पूल बी में मैच होंगे । इसी कड़ी में प्रथम मैच एसजेवीएन और पोस्को के बीच मध्य रहा जिसमें एसजेवीएन की टीम विजयी रही । इस दौरान समस्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने श्रोताओं के रूप में उपस्थित होकर प्रतियोगिता की गरिमा में चार चांद लगा दिया ।
इस अवसर पर एच0एल0खंभोज महासचिव, पावर कन्ट्रोल स्पोटर्स बोर्ड, संदीप कुमार, अपर महाप्रबन्धक, राजीव कपूर, उप महाप्रबन्धक, सुरेखा राव, उप महाप्रबन्धक, ज्ञान चन्द ठाकुर, उप महाप्रबन्धक, अजय कुमार , उप महाप्रबन्धक के साथ दीपक सिंह उप कमांडेंट केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं डॉ0 मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, डीपीएस, उपस्थित थे ।

फोटो :
टीमों से परिचय करते परियोजना प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published.