रामपुर बुशहर) शिमला से 152 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ज्यूरी में उनू महादेव के नए मंदिर की वीरवार को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पूजा अर्चना के साथ सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में आधारशिला रखी। उनू महादेव की जय श्रीखंड महादेव की जयकारों से ज्यूरी क्षेत्र गूंज उठा।
अपर हिमाचल में बनने वाले पहले ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है। अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाला ये गुलाबी पत्थर महादेव के मंदिर में लगाय जा रहा है जो दिन में तीन अलग अलग रंग में दिखाई देगा। सुबह सफेद शाम को गुलाबी और बारिश में लाल दिखने वाले पत्थर से बनने वाले मंदिर की लागत करोड़ो में जाएगी।
मुख्य अतिथि गुप्तेश्वर पांडे ने बताया शिव जगत का कल्याण के प्रतीक हैं। शिव को किसी जात का बन्धन नहीं किसी सम्प्रदाय का बन्धन नहीं शिव पुरे जगत के कल्याण करने वाले हैं। उन्होंने ज्यूरी में महंत बाबा मस्टगीरि के करोड़ो के मंदिर बनाने के संकल्प की सराहना की और सभी शिव भक्तों और सनातनियों से दिल खोल कर मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की और स्वयं भी जिन्दगी भर इस मंदिर के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
उनू महादेव ज्यूरी में महंत बाबा मस्तगिरि ने बताया महादेव का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान से आए विषेश पत्थर से किया जाएगा।
मंदिर के कारीगर भी राजस्थान और मध्यप्रदेश से हैं। इन पत्थरों में गहरी नकशी कर अपर हिमाचल में बनने वाला महादेव का पहला मंदिर होगा। नए मंदिर की उंचाई करीब 35 फुट ऊंची होगी। उन्होंने बताया इस मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में एक बड़ा धार्मिक केंद्र बनेगा। यहां श्रीखंड और किन्नर कैलाश को जाने वालों के लिए एक बेस कैंप तैयार होगा। उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र की ओर देखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया ज्यूरी का उनू महादेव में धर्मिक और पर्यटन बनने की अपार संभावनाएं है।इस लिए सरकार को ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर समिति और आसपास के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।