उन्नू महादेव मंदिर में भागवत कथा का शुभारम्भ

ज्यूरी(रामपुर बुशहर)ज्यूरी के उन्नू महादेव में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया। पुरे क्षेत्र में सुखे की मार से निजात पाने और जन कल्याण के लिए ये धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। वीरवार को 9 जून से 17 जून तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा को सिंहासिनी माता त्यावल की प्राचीन बावड़ी से कलश में जल लेने के लिए स्थानीय महिलाएं अपनी वेशभूषा में शामिल हुई। कलश यात्रा में श्रीखंड महादेव की पवित्र छड़ी और विषेश अतिथि पूर्व डीजीपी बिहार एंव कथा वाचक गुप्तेशवर पांडे और उनू महादेव के महंत बाबा मस्तगीरि ढोल नगाड़ों के साथ प्राचीन बावड़ी तक करीब तीन किलोमीटर का पैदल सफर कर कलश से जल पहुंचाया गया। और उसके बाद सैंडको श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
उनू महादेव के महंत बाबा मस्तगिर ने बताया कलश यात्रा के कार्यक्रम के बाद 17 जून तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। 11 जून की रात को माता का जागरण आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया 9 जून से 17 जून तक निरंतर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। कथा वाचक पूर्व डीजीपी बिहार गुप्तेशवर पांडे द्वारा श्रीमद् भागवत कथा भगवान से क्षेत्र में सुखे से निजात पाने, सुख शांति और जन कल्याण के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के अशोक भारद्वाज, देवी राम गौतम, सुदर्शन सहगल,हरीश शर्मा, नरेश सुनेल, प्रताप वर्मा, अनिल गुप्ता, हरी मेहता, पंकज इत्यादि सभी सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.