रामपुर बुशहर। इस क्षेत्र की भड़ावली पंचायत के कई गाओं मसारना-करेरी-कमलाऊ-थनोल उठाऊ सिंचाई योजना से नहीं जुड़ पाने इस योजना का लाभ पाने से बंचित है । जिस के चलते कई ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई की सुविधा न मिल पाने से उनके खेतोँ को सिंचाई सुबिधा में मिल पाने से सूखे की मार झेलनी पर मजबूर हैँ l
इस असुबिधा के चलते कृषक विकास संघ अपर शलाटी का प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष खमराल के नेतृत्व में आज रामपुर में जलशक्ति विभाग रामपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता ई आरएस नेगी को एक ज्ञापन दे कर उन्हें इस सिंचाई योजना में आरही ग्रामीणों को समस्या से अवगत करवाया।
ज्ञापन में कहा गया की उक्त सिंचाई योजना से बहुत से गांव छूट गए है जिसके चलते किसान योजना का लाभ से बंचित है। इस के अतिरिक्त इस योजना में सिंचाई भंडारण टैकों का निर्माण भी बहुत कम हुआ है जिन्हे बढ़ाने की टैकों आवश्यकता है l प्रतिनिधिमंडल ने अधिशाषी अभियंता से यह भी आग्रह किया है कि वे एसडीओ को मौके पर भेज कर मौके का जायजा ले कर योजना की कमियों को पूरा किया जाए जिससे लोगो को इस योजना का पूरा फायदा मिल