रामपुर बुशहर l एसडीएम कार्यालय रामपुर में एसडीएम सुरेंद्र मोहन को अध्यक्षता में बारबर व सेलून संचालकों और नेपाली मूल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई l जिसमे लोगो की शिकायतों के संबंध में चर्चा हुई l
बैठक में एसडीएम ने नगर परिषद रामपुर और श्रम अधिकारी रामपुर को निर्देश दिए की 15 दिनों के अंदर बारबर और कुलियों के रेट तय करे क्युओंकी इस बारे
लोगों की बार बार शिकायते मिल रही l इस मौके पर उन्होंने कहा कि कटिंग और शेविंग के बहुत अधिक दाम वसूले जा रहे हैं और सुविधाओं के नाम और कुछ नहीं दिया जा रहा, जबकि इसके दामों में वृद्धि कोरोना कल के दौरान कि गई थी ! वहीं दूसरी और कुलियों द्वारा भी गांव से आने वाले और स्थानीय लोगों से बहुत अधिक पैसे लिए जा रहे है, जिसकी शिकायत भी उनके पास आई है ! जिसके समाधान के लिए और जगह जगह बोर्ड लगाने के निर्देश नगर परिषद रामपुर को दिए गए है l लोगो का कहना है की कोरोना काल में बारबर की दुकानों में बाल कटिंग इत्यादि के रेट इसलिए बढ़ाए गए थे कि लोगों को सुविधायें देने और संक्रमण से बचाने के लिए सिंगल यूज सामान का प्रयोग करना था, लेकिन यह रेट अब भी लागु है l जिसका हर लोगो द्वारा विरोध भी किया गया! पर दाम कम नहीं किए ! इस मोके पर सर्वहितकारी ब्योपर मंडल के अध्यक्ष, बीएमओ रामपुर डॉ आरके नेगी, रक्तदान सेवा परिवार के अध्यक्ष , सर्वहितकारी व्यपार मंडल के सुरेश कुमार, डिपंल आदि उपस्तिथ थे !
फोटो : बैठक की