निदेशक सेेेेे मिला डीपीआई संघ

रामपुर बुशहर l

हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ की एक्शन प्लान कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कल उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा से अपनी मांगो को लेकर मिला l यह जानकारी देते हुई डीपीई संघ जिला शिमला के प्रधान चंदर बदरेल ने बताया की मुख्य मांग समान काम -समान वेतन को लेकर मिला l प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक को बताया कि हिमाचल प्रदेश की विभिन्न पाठशालाओं में कार्यरत डीपीई को 2012 से दो तरह के ग्रेड पे दिए जा रहे हैं l जिनमें से 263 डीपीई को ₹5400 ग्रेड पे तथा लगभग 1300 डीपीई को ₹5000 ग्रेड पे दिया जा रहा है और नए वेतनमान की गणना में इन 1300 डीपीई को काफी नुकसान हो रहा है l बदरेल ने बताया की इस संदर्भ में शिक्षा निदेशक ने कहा कि यह वेतन विसंगति की मांग उनके पास पहले भी कई बार आ चुकी है तथा इसका जल्दी ही इसका समाधान किया जाएगा l इस प्रतिनिधिमंडल में हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के वरिष्ठ उपप्रधान पूरण ठाकुर ,संयुक्त सचिव दीपक यादव, जिला बिलासपुर के प्रधान सुरजीत परमार, जिला शिमला के प्रधान चंद्र बदरेल, जिला हमीरपुर के प्रधान दिनेश पटियाल ,कांगड़ा के प्रधान दिनेश भास्कर, सोलन से वरिष्ठ उपप्रधान जसपाल राणा आदि शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.