परीक्षाओं में देव भूमि स्कूल के बच्चों ने किया कमाल बच्चों ने किया कमाल

रामपुर बुशहर
रा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में दूरदराज स्कूलों ने भी कोरोना की जंग के मध्य कठिन परिश्रम करते हुए सकारात्मक परिणाम दिए है।शिमला ज़िला के रामपुर के साथ लगते निरमण्ड उपमंडल के जगातखाना स्थित देव भूमि मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी ग्रामीण परिवेश से जुड़े छात्रों को सकारात्मक मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम न केवल शतप्रतिशत रखने में कामयाबी हासिल की। बल्कि 15 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किया है। इस स्कूल की छात्रा ओम्स नेगी ने 657/700 अंक ले कर स्कूल में पहला स्थान तथा दूसरे स्थान पर समीक्षा ने 650/700 और तीसरे स्थान पर भौमिक कौशल ने 643/700 अंक प्राप्त किए हैं । बाकी 12 बच्चों ने 90% अंक हासिल किए है । स्कूल की प्रबंध निदेशक कविता ठाकुर तथा स्कूल के सभी अध्यापकों ने सभी छात्रों एवम उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। देव भूमि मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल के प्रबंध निदेशक कविता ठाकुर ने बताया दिन रात मेहनत कर स्कूल नई बुलंदियों को छू रहा है, चाहे बात खेल मैदान की हो या फिर संस्कृति की हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.