रामपुर बुशहर l रामपुर में चलने बाले बुशहर महोत्सव का शुभाआरंभ आज डीसी शिमला आदित्य नेगी ने पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर रामपुर में किया l इस महोत्सव का आयोजन आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर द्वारा किया जा रहा हैं l
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं हिमकोफैड अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने डीसी शिमला आदित्य नेगी और अन्य सभी गणमान्य लोगों का महोत्सव में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया l इस महोत्सव का आरंभ नरेन महिला मंडल द्वारा लोक नृत्य से हुआ तथा महिला रस्सा कस्सी से किया गया जिसमे मुकावला स्वयंम सहायता समूह रामपुर और प्रछाडा के बीच हुआ l जिसमें पहले और दूसरे राउंड में स्वयं सहायता समूह रामपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया l
इस मौके पर बोलते हुए डीसी आदित्य नेगी ने आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी को इस महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महोत्सव के जरिए बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को कम करने में सहायता मिलेगी l इसके जरिए बच्चों को कुछ नया सीखने को व करने को मिलेगा l
नेगी ने कहा की कहा कि सभी पंचायतों मे सड़कों की समस्या और अन्य समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे l रामपुर में किसी बड़े कार्यक्रम को करने के लिए उपयुक्त मैदान एक ही है l इस विकल्प के तौर पर एक अन्य स्थान पर मेला मैदान के लिए भूमि अर्जन करने बारे में कार्य चल रहा है जल्दी ही रामपुर को नया लवी मैदान मिलने की कोशिश की जा रही है l
आज इस महोत्सव में कविता, गायकी, चित्रकला, रस्सा कस्सी, कबड्डी और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया है l
इस महोत्सव के शुभारम्भ पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर , बीडीओ रामपुर और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहें l
फोटो : डीसी का स्वागत करते