रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के रतनपुर कोशगर मार्ग पर कोशगर गाओं के समीप झूलते बिजली के तार और हाईटेंशन लाइन के चलते कार्य से लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी अप्रिय दुर्घटना घट सकती हैं । इन तारों की चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हो सकती है। लोगो का कहना हैं की क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन और संबंधित बिभाग के आँखें खुलेंगी l द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा । बताते चले की रतनपुर कोशगर सड़क के किनारे पर निकली जा रही है हाईटेंशन लाइन के तार लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं। लोगो का कहना हैं की अनाधिकृत तरीके से बने हुए बिजली टावर और सड़क के तार की ऊँचाई बहुत कम है। ऐसी स्थिति में लोगों की जान के लिए खतरा होना स्वाभाविक है। क्या प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं हैं की ग्रामीण और स्कूली बच्चे इसी सड़क से पैदल आते जाते हैं l बारिश के मौसम में तो इससे खतरा और भी अधिक बढ़ जाएगा l इस मार्ग पर यातायात की सुविधा बहुत कम है। जिस कारण से ज्यादातर लोगों को पैदल ही इधर-उधर जाना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक। अभी लाइन का काम प्रगति पर है। ग्राम वासियों की प्रशासन से आग्रह किया की कि इस कार्य को यहीं पर ही रोक दिया जाए और विजली की तारों को यहां से शिफ्ट किया जिस वजह से कभी भी होने बाला संभावित बड़ा हादसा होने से टल सकता है।
