रामपुर बुशहर l रामपुर बिधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिमला जिला परिषद के लिए झाकड़ी वार्ड मै 10 अगस्त को को होने बाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा समर्थित सीमा मांटा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं l
सीमा मांटा पिछले 8वर्षो से एकल विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहीं है जो इस क्षेत्र के 12/20क्षेत्र के देवठी (चाकली) से संबंध रखती है l
फोटो : सीमा