बागवा नो के समर्थन में उतरी कांग्रेस

रामपुर बुशहर l प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है l तीन महीने बाद प्रदेश में मजबूत कांग्रेस पार्टी बनना तय हैं l यहाँ पर बोलते हुए कांग्रेस महासचिव एवं विधायक विक्रमा विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को कुछ नजर नहीं आता इसीलिए चुनाव के समय में हमारे क्षेत्र का भ्रमण करते हैं l जब लोकसभा का उपचुनाव चल रहा था तब मंत्री आनी, रामपुर, नारकंडा और रोहडू भी गए l परंतु उसके पश्चात बागवानों और किसानों की सुध लेने का उनको आज तक समय नहीं मिला l केवल कैबिनेट मीटिंग की बैठक मे औपचारिक फैसले कर रहे हैं l जिनका कोई लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिल रहा l
18% जीएसटी को कम करके 12% किया वह बाद में अभिभषण से पहले ही हिसाब कर चुका हूं वह मात्र जो एचपीएमसी से पेटियां खरीदी जाएगी वह मात्र केवल 5% भी पूरे प्रोक्योरमेंट का नहीं बैठता है l केवल उनके लिए हि यह राहत की बात है l बहुत छोटे स्तर पर राहत मिल रही है l 5% बागवानों को इसका कोई लाभ प्रदेश के अंदर मिलता हुआ नहीं दिख रहा है l
सिंह ने कहा भाजपा इस बात से जितना छिप ले जितना हमारे ऊपर आरोप लगा ले सरकार और सरकार के मायनों का सरकार के नेताओं का ठेकेदारों के साथ रोज का उठना बैठना है l यह सरकार ठेकेदारों से घिरी हुई है, यही कारण है कि प्रदेश में बागवानों और किसानों की रीढ़ की हड्डी पर प्रहार किया जा रहा है l जो जीएसटी आज 18% हमारे किसानो और बागवानों पर लगाई गई l
उन्होंने सी आई एस एफ कैंप जिसमें 45 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ उस पर कोई कार्यवाही सरकार ने नहीं की l डी एच एफ एल का घोटाला हुआ वह भी हजारों का घोटाला था उसमें बड़े-बड़े कैपरेट के लोग जो देश छोड़कर भाग गए उनसे कोई पैसा नहीं वसूला गया मगर यहां पर बागवानों के साथ अन्याय किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का समय अब कम रह चुका है देश के बागवानों और किसान अब उभ चुके हैं और साथ ही कर्मचारी भी पूरे तरीके से जोश के अंदर है l कल रामपुर में एक बहुत बड़ी रैली ओपीएस की होने वाली है l जब विधानसभा का सत्र शुरू होगा तो उसमें भी कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी l
ओपीएस के कर्मचारी भी अलग से उनका घेराब करने जा रहे हैं l प्रदेश सरकार का पतन होना तय है l प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है l तीन महीने बाद प्रदेश में मजबूत कांग्रेस पार्टी बनना तय

Leave a Reply

Your email address will not be published.