रामपुर बुशहर l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश स्तरीय आवाहन पर आज पीजी कॉलेज की इकाई ने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली तथा महाविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय रामपुर इकाई अध्यक्ष निशांत ठाकुर की अगुवाई में रामपुर कॉलेज परिसर मेँ 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की।
जिसमे कॉलेज के 15 छात्र – छात्राए शामिल है l
ठाकुर ने कहा की धरना प्रदर्शन करने से कुछ दिन पहले विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को कॉलेज प्राचार्य और तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपे। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा इन मांगों का कोई भी समाधान नहीं निकाला गया l
मुख्य मांगों मेँ छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल की जाए kयूजी /पीजी के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाए। महाविद्यालय में शिक्षक विज्ञान शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएहिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर निर्माण किया जाए। सभी राज्य शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधा प्रदान की जाए।
इकाई अध्यक्ष निशांत ठाकुर का कहना है अभी तक प्रदेश सरकार इन मांगों को लेकर कोई भी समाधान नहीं निकाल रही । विद्यार्थी परिषद पहले भी कह चुकी है कि अगर विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। जिसका सारा का सारा खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा ।
फोटो : rmp 1
रामपुर बुशहर : भूख हड़ताल मेँ बैठेl