एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया

रामपुर बुशहर l श्री सत्यनारायण मंदिर रामपुर में आज एकल अभियान का एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया । इस वर्ग का शुभारंभ हिंकोफ़ेद के अध्यक्ष कौल सिंह ने दीप प्रज्वलन से किया । वर्ग की अध्यक्षता संभाग महिला प्रमुख बेगमा नेगी ने की l इस प्रशिक्षण वर्ग में रामपुर अंचल के 12 संचो की महिला समिति की महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस मौके पर बोलते हुए नेगी ने वर्तमान परिपेक्ष में समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका और एकल अभियान की इस दिशा में किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बढ़ रहे धर्मांतरण,लव जिहाद ,नशा जैसे कुरीतियां और उन्हें रोकने में मातृशक्ति की अहम भूमिका का भी वर्णन किया। नेगी ने कहा कि हिन्दू समाज का भविष्य मातृशक्ति के हाथ है जो अपने कार्य से समाज को शिक्षा और संस्कार के माध्यम से एक नई दिशा दे रही है और पग पग पर समाज की कुरीतियों से लड़ रही है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री विनोद शर्मा, स्वाति बंसल पार्षद नगर परिषद रामपुर, मनोज अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता ,एकल की तरफ से विष्णु शर्मा , अमोलक चंद अंचल अध्यक्ष, विनोद नेगी अंचल सचिव , मानसिंह अंचल प्रमुख, रवि नेगी अंचल कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
फोटो : 1 मंच पर l 2 उपस्थिति l

Leave a Reply

Your email address will not be published.