-रामपुर बुशहर l जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता पदम् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आज सै शुरू हुई l यह प्रतियोगिता 4 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमकोफ़ेड अध्यक्ष कौल नेगी ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की! इ इस प्रतियोगिता में 30 ब्लॉक के 813 छात्राएं भाग ले रही हैं।
इस मौके पर कौल नेगी ने कहा कि आज छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है! जो प्रदेश व देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन कर रही है!
नेगी ने ने बताया आज जो भी आगे बढ़ रहा है उसमें संस्कार कि आवश्यकता पर बल देते हुए आजके जमाने मेँ आगे बढ़ने मेँ जरुरी बहुत अधिक जरूरी है! संस्कारीत व्यक्ति ही आज देश का बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर सकता है ! अध्यक्ष ने कहा कि खेल के माध्यम से जहां हम अपने शरीर को मानसिक व शारीरिक तौर से मजबूत कर सकते हैं वही खेलों के माध्यम से कई तरह की अलग-अलग क्रिएटिविटी भी सीख सकते हैं! उन्होंने बताया कि आज गूगल के चलते युवा अन्य क्रिएटिविटी में अपना ध्यान कम लगा रहे है! युवा अधिकतर ध्यान अपना गूगल में लगाते है! ऐसे में आने वाले समय में हमारे देश में क्रिएटिविटी कम हो सकती है और युवा लगातार गूगल की ओर जा सकता है! इस पर लगाम लगाना भी अधिक जरूरी है! ऐसे में युवाओं को जागरूक रहना होगा और अपने विभिन्न क्रिएटिविटी में दिमाग लगाना होगा!
नेगी ने छात्राओं के लिए 15 हजार रुपए की सम्मान राशि भी अपनी और से प्रदान की!
इस मौके पर बिशना भंडारी, जगदीश, नरेश चौहान, सुषमा मखेक, नितिका, मीरा शर्मा मनोज अग्रवाल, , अनिल चौहान,दिनेश खमराल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!