हेडिंग : रामपुर पुलिस ने एक पिकअप वैन से 180 देसी शराब की बोतलें बरामद की
स्क्रिप्ट :
रामपुर पुलिस ने अवैध शराब के धंधे पर शिकंजा कसते हुए आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है l
मिली जानकारी के अनुसार आज रामपुर पुलिस थाना के एसआई मोहन जोशी जब अपने स्टाफ के साथ शिंगला क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे तो दोपहर लगभग 12:20 बजे पर जोशी शिंगला हेलीपैड के निकट पहुंचे तो इस दौरान पुलिस ने एक पिक अप एचपी 63 – 4194 को चेकिंग के लिए रोका l तलाशी के दौरान पिकअप के अंदर से 15 बॉक्स जिसमें 180 बोतल देसी शराब थी ऊना नंबर 1की बरामद की l आरोपी की पहचान चालक 47 वर्षीय रोशन लाल निवासी खनेवली तहसील रामपुर के रूप में हुई है l पुलिस में रामपुर थाना में आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l