रामपुर बुशहर l हिमाचल विधानसभा के 66-रामपुर (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र मे होने जा रहे सामान्य चुनाव के लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय रामपुर के सभागार में रिटर्निंग अधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन (हि.प्र.से.) की मोजूदगी में चुनाव में नियुक्त किए गए 950 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकरियों का प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस पूर्वाभ्यास में पॉवर प्वांइट प्रैजेन्टेशन के माध्यम से चुनाव में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान वाले दिन किए जाने वाले कार्य के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त के लिए चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट उपकरणों के विषय में भी तमाम जानकारियां दी गई तथा ई0वी0एम0 पर व्यावहारिक रुप से अभ्यास करवाया गया। समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव के दौरान आने वाली परेशानियों के लिए एक शंका निर्वाण सत्र का भी आयोजन किया गया और चुनाव में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया । चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉईट का भी आयोजन किया गया।
फोटो l