बैठक का आयोजन

रामपुर बुशहर l रामपुर में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रीतियोगिता में देश, प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय युवाओं की भी टीम में जगह सुनिश्चित की जाएगी और रामपुर क्षेत्र से संबंधित युवाओं को प्रत्येक टीम में खेलना अनिवार्य किया जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं को भी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
यहां पर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन रामपुर बुशहर की वार्षिक बैठक में यह बात कहते हुऐ एसोसिएशन के अध्यक्ष बांका राम भलूनी ने बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा रामपुर में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता पारित विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दी गई। बैठक में आय व्यय पर चर्चा की गई और सभी सदस्यों के सामने साझा कीl
स मौके पर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार ने कहा कि बुशहर एसोसिएशन खेल और खिलाड़ियों के बेहतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेल के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य के साथ समाज में भी एक उत्तम वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। खेल खेलने से हमें अच्छा आचरण और सभी के साथ मिलकर रहने का एक अच्छा तरीका सीखने को मिलता है। इस मौके पर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश भारद्वाज, दर्शन दास कायथ, केवल राम भलूनी, जोगिंदर मेहता, सैयद अहमद, प्रेम मेहता, जवाहर मेहता, बबलू नेगी, आनंद नेगी, डी डी कश्यप, संजय मेहता, पवन धदैल, अश्वनी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो बैठक में l

Leave a Reply

Your email address will not be published.