1 लाख इनाम रखा गया

रामपुर बुशहर l हिमाचल पुलिस ने थाना झाकड़ी के अंतर्गत सराहन क्षेत्र मैं 16 अक्टूबर को मैं हुए हत्याकांड में एक 20 वर्षीय युवती की अनसुलझे हत्याकांड में अपराधी को गिरफ्तार करने में सहायक किसी भी जानकारी देने के लिए 1लाख रु का इनाम रखा है साथ ही जानकारी देने बाले की पहचान गुप्त रखने की बात भी घोषणा की है l यह जानकारी मोनिका भुंटूगुरु एस पी शिमला और श्रृंस्टि पांडे एसपी कनु को देने की बात कही गयी है l
अभी तक एस हत्याकांड की गुथी अभी तक ना सुलझने से और किसी की गिरफ्तारी ना होने से लोगो में रोष उतपन्न हो रहा है l हालांकि पुलिस ने निरंतर डेरा डाला है परन्तु अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा l जैसे जैसे समय बीत रहा है स्थानीय लोगो में रोष बढ़ता जा रहा है जो कभी भी आक्रोश रेल्ली के रूप में फुट सकता है l जिसमे पुलिस चौकी ज्यूरी और पुलिस थाना झाकड़ी का घेराग भी हो सकता है l गौर हो की यह रामपुर कॉलेज में पढ़ने बाली 20 वर्षीय अनीता ज्यूरी के निकट त्यावल से अपने गांव कुन्नी पैदल जा रही थी की रास्ते मैं ही दीनदहाड़े किसी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी l
पुलिस के आई जी और एसपी शिमला ने भी घटना स्थल का निरिक्षण किया l एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य एकत्र करने के लिए घटना स्थल पर बुलाया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published.