रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर ने खनेरी अस्पताल में लगाया रकतदान शिविर, जुटाया 13 यूनिट खून
रामपुर बुशहर,
रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर ने खनेरी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित हुए इस शिविर के दौरान 13 यूनिट रक्त जुटाया गया। बताते चले कि मौजूदा दिनों में खनेरी अस्पताल में खून की खासी कमी चल रही है, जिसे पूरा करने के लिए सोसायटी सोसायटी ने आपातकाल में इस शिविर का आयोजन किया। रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में खून की खपत अधिक देखी जा रही है। जिसे सोसायटी अपने रक्तसेवको के माद्यम पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वही बढ़ती खपत को देखते हुए सोसायटी ने शिविर लगाकर 13 यूनिट रक्त जुटा ब्लड बैंक में जमा करवाया। सोसायटी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इच्छुक रक्तदात खनेरी अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर अवश्य रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंदों को खून के लिए भटकना ना पड़े। इस मौके पर सोसायटी की ओर से जितेंद्र कश्यप, काकू मोकटा, संदीप शर्मा, नीतेश भारती, ललित ठाकुर, यशवंत शर्मा, मनमोहन व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published.