रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के भड़वाली पंचायत के लोगों को अपने आराध्य देव के आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की इंतजार समाप्त होने से लोगों में अपने आराध्य देवता लक्ष्मी नारायण के क्षेत्र के दौरे पर निकलने से लोगों में खुशी व्याप्त हुई है l
इस क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार उनके ईष्ट लक्ष्मी नारायण देवता वर्षो पुरानी परम्परा के अनुसार अपने मंदिर कुमसू से
वर्ष में गर्मियों और सर्दियों में 2बार 1 हफ्ते तक अपने क्षेत्र के दौरे पर निकलते है l इस बार भी देवता साहब के दौरे पर निकलने से जगह-जगह पर ग्रामीण लोग फूल मलाओं से अपने ईष्ट देवता साहब का स्वागत कर रहे हैं l लोगों के अनुसार लक्ष्मी नारायण देवता वर्ष भर में 2 बार अपने क्षेत्र के दौरे पर निकलते है l
शनिवार के देवता साहब ने करेरी गाँव में रात्रि ठहराब में बाद रविवार बार को देवता साहब ने कमलाऊ, मसारना, भडावली और छलावट इत्यादि गांव का दौरा किया l इस दौरान हजारों लोंगो ने अपने परिवार सहित अपने ईष्ट देवता का आशीर्वाद लिया और अपने अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना भी की l