धरना प्रदर्शन किया

अडानी एग्री फ्रेश वर्कर्स यूनियन (सम्बंधित सीटू) ने 1 दिसम्बर 2022 को दिए गए मांगपत्र पर अडानी एग्री फ्रेश प्रबंधन के एड़ियल रवैये व अडानी की बढ़ती तानाशाही को लेकर आज बीथल मैं सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन महासचिव सुनील जीशटू और अध्यक्ष हरीश ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी हिमाचल प्रदेश के अंदर मजदूरों और हिमाचल की जनता के अधिकारों को कुचल कर तानाशाही स्थापित करना चाहता है, जिसका जीता जागता उदाहरण धारलाघाट और बरमाणा सीमेंट फैक्ट्रियों को गैर कानूनी तरीके से अनिश्चितकालिन समय के लिए बंद कर देना है।

यूनियन ने प्रबंधन को चेताया है कि यूनियन के द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर जिसमें मासिक वेतन बढ़ोतरी, 15 फीसदी वार्षिक वेतन वृद्धि, मजदूरों को वर्दी व कपड़े धुलाई भत्ता, केंटीन की सुविधा और श्रम कानूनों को लागू नहीं किया तो यूनियन आने वाले समय में आंदोलन और तेज करेगी और यदि CA स्टोर में अडानी एग्री फ्रेश प्रबंधन अपनी तानाशाही स्थापित करने की कोशिश करेगा और मजदूरों की मांगों पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाती तो यूनियन मजदूरों और बागवानों की एकता को बनाते हुए आंदोलन तेज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.