झाकड़ी पुलिस ने व्यक्ति से 01. 12 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज:
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत पुलिस थाना झाकड़ी की टीम ने एक व्यक्ति से 01.12 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार झाकड़ी पुलिस का एक दल पेट्रोलिंग पर था उसी दौरान उन्होंने शिव सिंह नामक व्यक्ति से गानवी से ज्यूरी लिंक रोड पर कल शाम को कटोलू पुल पर 01.12 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शिव सिंह आयु 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश चंद निवासी डबलिंग डाकघर रूपी तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। पुलिस ने थाना झाकड़ी में एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।