जच्चा- बच्चा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया केयर कम्पेनियन प्रोग्राम का आयोजन
निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। शुक्रवार को उपमंडल रामपुर बुशहर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर केन्द्र खनेरी में जच्चा- बच्चा को लेकर केयर कम्पेनियन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम खनेरी के नर्सिंग कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के एमएस डॉक्टर प्रकाश धरोच ने की । इस कार्यक्रम पर डॉक्टर धरोच ने कहा कि यह कार्यक्रम ममता और नूरा हेल्थ के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर कम करना है। इस कार्यक्रम में माताओं और शिशु के स्वास्थ्य की देख- रेख के लिए परिवार के सदस्यों को शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपस्थित स्टाफ नर्स परिवार के सदस्यों को बीमारी के खतरे के लक्षण और प्रसव के बाद महिलाओं की देख-रेख के बारे में जागरूक करेगी। इस प्रोग्राम के बारे में ममता टीम ने सभी सदस्यों को प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मैटरन, स्टाफ नर्सें, डॉक्टर्स और ममता टीम मौजूद रहे।