ग्राम रोजगार सेवक संघ रामपुर की कमान रमा कश्यप को:-
रामपुर बुशहर में ग्राम रोजगार सेवक संघ रामपुर की कमान रमा कश्यप को सौंपी गई। ग्राम रोजगार सेवक संघ की मासिक बैठक संघ के निवर्तमान अध्यक्ष यशपाल की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय रामपुर के सभागार में हुई । इस दौरान सर्व सम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को निरस्त कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रमा कश्यप को अध्यक्ष, मीरा कश्यप को उपाध्यक्ष , शेर सिंह को महासचिव, प्रवीण कुमार को सचिव, व संजय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया । बैठक में सबसे वरिष्ठ सदस्य राम रतन वर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि ग्राम रोजगार सेवक संघ अपनी विभिन्न समस्याओं को एक मंच से उठाएगा और संघ के बेहतरी के लिए लगातार कार्य करता रहेगा।