रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर के मंदिरों की बहुत ही दयनीय स्थिति है कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जिनके नाम का भी पता नही चल पाता है रामपुर बुशहर में क्योंकि इनके नाम की ना तो कोई नाम पट्टिका लगी है और ना ही बड़े बड़े मंदिर के गेट लगे हैं यह मंदिर है बस स्टैंड स्थित अयोध्या नाथ मंदिर और अखाड़ा मंदिर सभी 15वीं और 16वीं शताब्दी के बुशहर रियासत की धरोहर मंदिर है गौरव किस वक्त रामपुर में कम से कम 15 से 16 मंदिर है जो एक टूरिज्म का आने वाले समय में बहुत बड़ा स्त्रोत हो सकते हैं ऐसे में लोगों की मांग है कि इन मंदिरों की सही पहचान करवाई जाए और रामपुर में जो 2 मंदिर है अयोध्या नाथ मंदिर व रघुनाथ मंदिर के नामों की नाम पट्टिका लगाई जाए