रामपुर : वाली धार में आसमानी बिजली गिरने से 33भेड़ बकरियां मरी.
भेड़ पालक बाल-बाल बचा.
रामपुर उपमंडल की कुल पंचायत के बाली धार में आसमानी बिजली गिरने से 33 भेड़ बकरियों के मरने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कूहल पंचायत के उपप्रधान महेंद्र सिंह ने तकलेछ पुलिस चौकी को सूचित किया कि बाली धार के जंगल में आसमानी बिजली गिरने से 33भेड़ बकरियों के चपेट में आने से उनकी मौत होने की खबर है. इस घटना में मौके पर मौजूद भेड़ पालक भजन दास पुत्र केशव निवासी मझौली बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस तथा पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे तथा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर मौत की पुष्टि की गई. इस घटना में कितने रुपए का नुकसान हुआ है इसका अनुमान लगाया जा रहा है.
फोटो,,,,