स्कूलों को वर्तमान में बच्चों की संख्या के आधार पर डेनोटिफाई करना उचित :- प्रधान डीपीएसआई संघ चंदर बदरेल
आपके मंत्रिमंडल द्वारा पाठशालाओं को डिनोटिफाई करने संबंधी जो फैसला लिया गया है उसका स्वागत है परंतु निम्न बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं ताकि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जा सके,महोदय जी जो विद्यालय शीतकालीन हैं उनमें तो 9 वीं 10 वीं , 11 वीं ओर 12 वीं कक्षा के साथ साथ अन्य कक्षाओं में दाखिले 13 फरवरी से शुरू हुए हैं और छात्रों ने दाखिले अप्रैल महीने में भी लेने हैं , सूत्रों के मुताबिक जबकि डीनोटिफाई करने के लिए पुरानी एनरोलमेंट को ही आधार बनाये जाने की कोशिश की जा रही है । इसमें कम से कम मार्च के प्रथम सप्ताह ओर अप्रैल महीने की छात्रों की इनरोलमेंट को आधार बनाया जाना चाहिए, विभाग द्वारा डिनोटिफाई करने के लिए जो डाटा दिया गया है वह शीत कालीन अवकाश के दौरान ओर उससे पहले का है जबकि पाठशालाएं खुलने पर ही बच्चों ने दाखिला लेना था, इन विद्यालयों को डिनोटिफ़ाय करने से पहले सर्कुलर के माध्यम से नई नामांकन सूची को आधार बना कर निर्णय लिया जाए । अतः आप से विनम्र निवेदन है कि इस विषय पर जनहित में पुनः विचार करके कृतार्थ करें ।