समान काम समान वेतन के आधार पर मिले पदनाम एवं वेतनमान)

( रामपुर बुशहर

समान काम समान वेतन के आधार पर मिले पदनाम एवं वेतनमान)
हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ जिला शिमला का प्रतिनिधि मंडल श्री चंद्र बदरेल प्रधान जिला शिमला डीपीई संघ की अध्यक्षता में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री एवं राजा विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण एवं खेल मंत्री से परिधि गृह रामपुर बुशहर में मिला ।संघ ने अपनी पुरानी मांग डीपीई को पीजीटी शारीरिक शिक्षा का पदनाम एवं वेतनमान देने बारे मांग पत्र सौंपा। प्रदेश में लगभग 1600 डीपीई में से 265 लगभग डीपीई को इसका लाभ मिल रहा है जो कि माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के आदेशों द्वारा प्राप्त हुआ है संघ ने मांग की है समान काम समान वेतन के आधार पर प्रदेश के समस्त डीपीई को पीजीटी शारीरिक शिक्षा का पदनाम एवं वेतनमान का लाभ दिया जाए।
माननीय उपमुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने संघ की मांगों को उचित ठहराया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में सुभाष राँझा, प्रीतम ठाकुर, संजय नेगी, सुरेन्द्र खून्द, सुधीर रोहटा, कैलाश भलुनी,एवं सतीश मेहता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.