रामपुर उप-मण्डल में सेब सीजन की तैयारियों को लेकर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक ’‘ सेब पेकिंग यूनिवर्सल कार्टन मे

‘ रामपुर उप-मण्डल में सेब सीजन की तैयारियों को लेकर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक ’
‘ सेब पेकिंग यूनिवर्सल कार्टन मे
क्रमांक-09/06 रामपुर 18 जूनः-आगामी सेब सीजन की तैयारियो को लेकर आज मिनी सचिवालय के सभागार में रामपुर उप-मण्डल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता उप-मण्डलाधिकारी ना0 रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने की ।
उन्होंने कहा कि इस बार मानसून समय से पूर्व आने की सम्भावना है और अधिक वर्षा होने से सम्पर्क सड़को, मुख्य सड़को व पुलों को नुक्सान हो सकता है इसलिए सम्बन्धित विभागों को पहले से ही अपनी तैयारी पूर्ण रखना होगा ताकि कोई आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो समय रहते इससे निपटा जा सके । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि ऐसे स्थानों को पहले ही चिन्हित कर ले जहां सड़के अवरूद्ध होने की अधिक सम्भावना होती है या पूर्व में सेब सीजन में अधिक अवरूद्ध रहे हो । उन्होंने ऐसे स्थान जहां सेब को मण्ड़ियों तक पहुंचने के लिए सम्पर्क सड़क नहीं है वहां स्पनों की क्या स्थिति हेै उसे भी देखने को कहा और जहां खच्चर द्वारा सेब ढुलाई होती है वहां खच्चर वालों की कोई समस्या हो तो उसे भी सुना जाए ।
उन्होंने बागवानीं विभाग को यह सुनिश्चित करने का कहा कि इस बार बागवानों के सभी सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही पेंकिंग हो और उसका वजन 19 से 22 किलों हो , उन्होंने विभाग से कहा कि सेब सीजन के दौरान खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और क्षेत्र से बाहर की मण्ड़ियों में जाने वाले सेब की पेटियों का इन्द्राज करने के निर्देश भी दिये ताकि क्षेत्र से कितने सेब की पेटियां देश व प्रदेश की विभिन्न मण्ड़ियों गया पता चल सके । सभी आढ़तियों को सत्यापन के बाद ही लाइसेंस दिए जाए तथा कोई बिना लाइसेंस का सेब व्यापार करते पाया जाए तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
उन्होंने पुलिस विभाग को भी सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उचित पग उठाने को कहा ।
उप-मण्डलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आने वाले सेब सीजन की तैयारियां अभी से कर ले ताकि सेब सीजन के दौरान बागवानों को से मण्ड़ी तक ले जाने में कोई असुविधा न हो और बागवानों का सेब समय पर मण्ड़ियों में पहुंच सके
बैठक में सेब सीजन के लिए दौरान सेब को मण्ड़ियों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने, सेब ढुलाई की दरों निर्धारित करने, क्षेत्र में सेब उत्पन्न का आंकलन करने, समय पर सेब की पेटियों का भण्ड़ारण करने, सड़को की दशा में सुधार करने, सब्जी मण्ड़ियों में साफ सफाई की जांच करने, ग्रेडिग व पेकिग दरें निर्धारण, सेब क्लेक्शन सेंटर खोलने, बिजली वोल्टेज को सही रखने और उन क्षेत्रों का पता करना जहां इस बार सेब का उत्पादन अधिक है पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।

खण्ड विकास अधिकारी रामपुर राजेन्द्र नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह, बागवानी, लोक निर्माण, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, एचपीएमसी, विद्युत, जल शक्ति, परिवहन, कृषि व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
.000..

Leave a Reply

Your email address will not be published.