आज दिनांक 5 जून 2023 को राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के नव युवकों में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जिसका मोटो प्रथाव तात्पर्य नशे से छुटकारा पाना
नशा छुड़ाओ पर्यावरण बचाओ देवभूमि को सुरक्षित बनाओ
नारे के अंतर्गत आदरणीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री रोहित ठाकुर जी और आदरणीय श्री संजय कुंडू जी महानिदेशक हिमाचल प्रदेश पुलिस जिनके तत्वधान में यह वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ अमरजीत शर्मा ,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री घनश्याम जी और अनेक शिक्षा विभाग के शिक्षाविद और पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के 140 स्कूलों के करीब 10,000 के आसपास छात्र-छात्राएं अभिभावक गण प्रधानाचार्य और अध्यापक साथी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित नशे के कारण आ रही समस्याओं से संबंधित कई सवाल ज्यूरी से कितने, जिसका जवाब ज्यूरी ने बहुत विस्तार पूर्वक और तथ्यों देकर बच्चों और अभिभावकों को समझाया और उपेक्षा की कि इस अभियान में पुलिस विभाग का साथ हिमाचल की हर अभिभावक और छात्र-छात्राएं दें।
इस विद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत 20 अभिभावक 20 छात्राएं और 10 अध्यापकों ने इस वीडियो कांफ्रेंस में भाग लिया।