राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मनाया गयापर्यावरण दिवस

राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मनाया गयापर्यावरण दिवस
इस अवसर पर स्कूल में अंतर सदन नारा लेखन प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती जयंती विमान ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्य को निभाने के लिए सजग किया। और आशा जाहिर की कि हर व्यक्ति हर छात्र -छात्राओं का यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने पर्यावरण में हो रहे बदलाव को समझे और उसके निवारण के लिए हमें कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए उसके प्रति भी विस्तार से छात्राओं को समझाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पी पी दुल्टा ने भी बच्चों को अपने संबोधन में पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण ,उतार-चढ़ाव और पर्यावरण असंतुलन के बारे में अपने विचार रखें।
इस वर्ष के मुख्य थीम लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट LIFE के अंतर्गत विद्यालयों में अंतर सदन नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें इंदिरा सदन की तनीषा दसवीं कक्षा की छात्रा ने प्रथम स्थान प्रिया शर्मा कल्पना हाउस की छात्रा ने द्वितीय स्थान और पूनम शर्मा + 2 वाणिज्य संकाय की कल्पना हाउस की छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में रिया कल्पना सदन की छात्रा ने प्रथम स्थान सिमरन इंदिरा सदन की छात्रा ने द्वितीय स्थान और आरोही ठाकुर इंद्रा सदन की छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया और वरिष्ठ वर्ग में हेमप्रभा लक्ष्मी सदन की छात्रा ने पहला स्थान ,नैना इंद्रा सदन की छात्रा ने द्वितीय स्थान और पलक सरोजनी सदन की छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में कनिष्क वर्ग में कल्पना सदन की छठी कक्षा की छात्रा तन्वी ने प्रथम स्थान और सरोजिनी सदन की आठवीं कक्षा की छात्रा आरुषि ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं वरिष्ठ वर्ग में लक्ष्मी सदन की छात्रा महक ने पहला स्थान और सरोजिनी सदन की की छात्रा पलक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं को कराने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना सचदेवा इको क्लब के प्रभारी श्री मूल राज कपूर , संजय शर्मा,एसएस टैगोर, बी .एस. घबराई, अनीता गुप्ता कुसुम ,संजीव नेगी , कृष्णा नेगी, राकेश गौतम, अनिल गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता, सी .सी .नेगी, नरेश गजेल, राजीव ठाकुर, बबीता ,चंद्र बद्रेल, विजय गौतम, नरेंद्र कुमार ,दिनेश चौहान, हिम्मत ,सुरजीत, पवन, शारदा भारद्वाज ,पुष्पा शर्मा आदि अनेक अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.