राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतनगर मे आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भीम सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में विधावलय में गठित ग्रीन पीस ईको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना NSS Unit के बैनर तले यह विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। ग्रीन पीस ईको क्लब के बैनर तले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतनगर में ईको क्लब की प्रभारी श्री मती राजेश कुमारी प्रवक्ता जीव विज्ञान, सभी अध्यापक वर्ग और विधार्थियों ने विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के पौध-रोपण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतनगर मे राष्ट्रीय सेवा योजना NSS Unit के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र लककटू प्रवक्ता अर्थशास्त्र और श्री मती निशा खूंद कला स्नातक, सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, शिक्षक और गैर- शिक्षक वर्ग ने एक दिवसीय activities में विद्यालय के आस-पास और दतनगर गांव में प्राकृतिक जल स्त्रोतों बावडी आदि की साफ-सफाई और जरूरी आधारभूत संरचना के लिए सामग्री का उपयोग कर इन स्त्रोतों के उचित रख- रखाब के लिए हरसंभव प्रयास किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर एक प्राकृतिक जल स्त्रोत जोकि विद्यालय से पांच सौ मीटर दूर नैशनल हाइवे 05 पर स्थित को adopt किया है अपनाया है, इस जल स्त्रोत की साफ-सफाई और उचित रख-रखाब विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने जिम्मेवारी ली है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विधालय में inter- house competition में चित्रकला प्रतियोगिता और लघु नाटकों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्री भीम सिंह वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करता हूँ कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत रहना चाहिएऔर सभी अध्यापक वर्ग और विधार्थियों अपने जन्मदिन पर एक पौधे का रोपण अवश्य करें।