राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तकलेच बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जूनियर वर्ग में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान एवं उषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में महक प्रथम स्थान राधिका ने द्वितीय स्थान एवं हितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अशोक मेहता ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है ।विद्यालय में गठित मोनाल इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना ,एवं एनसीसी यूनिट के बैनर तले यह विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर की सफाई भी की गई इसमें स्कूल के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।