नरेण वार्ड नंबर 3 में भारी बरसात से आपदा ग्रसित लोगों को जल्द दिया जाए नुकसान का मुआवजा, मांग को लेकर सौंपा उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन,
नरेण में पंचायत घर को असुरक्षित घोषित किया जाए- त्रिलोक भुलूनी
दा सुप्रभात ब्यूरो / रामपुर बुशहर…..
उप मंडल रामपुर में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य शिमला त्रिलोक भुलूनी ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नरेण वार्ड नंबर 3 में भारी बरसात की आपदा में नुकसान का मुआवजा दिया जाने के बारे में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को ज्ञापन सोपा। उन्होंने अपना परिचय देते हुए इस पत्र के माध्यम से वार्ड नंबर 3 में हुई बरसात से नुकसान की ओर प्रशासन का रुख इस ओर आकर्षित करना चाहा है। उन्होंने कहा कि रामपुर उप मंडल में 13 पंचायतें आती हैं जिनका मैं जिला परिषद के रूप में प्रतिनिधित्व करता हूं और इन पंचायत क्षेत्रों में आपदा ने कहर ढाया है और प्रत्येक परिवार प्रभावित हुआ है,लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत मुहैया नहीं करवाई गई है। प्रशासन की इस बेरुखी से लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नरेण में पंचायत घर को असुरक्षित घोषित किया जाए, क्योंकि भारी बरसात के कारण इस तीन मंजिला पंचायत घर में बहुत दरारें पड़ गई हैं और वह गिरने की कगार पर है। बताते चलें कि इस तीन मंजिला भवन में लोक मित्र केंद्र, पटवार खाना, उचित मूल्य की दुकान व पशु औषधालय है, जिन्हें समय रहते खाली कर दिया गया है। वहीं पंचायत कार्यालय को भी खाली किया जा रहा है।उन्होंने उपमंडलाधिकारी से आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत नरेण के पंचायत घर का मौका निरीक्षण करके इस भवन को असुरक्षित घोषित किया जाए। इस दौरान त्रिलोक भुलूनी जिला परिषद शिमला,डीडी कश्यप,मोहनलाल भाटिया व अन्य मौजूद रहे।