रामपुर बुशहर दा सुप्रभात ब्यूरो
भाजपा नेता कौल सिंह ने जाना आपदा प्रभावितों का हाल..
*रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आपदा प्रभावित नोग वैली के तहत ग्राम पंचायत लालसा,डंसा और 12/20क्षेत्र की कुहल पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रभावित गाँव में मौके पर जाकर लिया नुकसान का जायजा!
*आर्यव्रत सोसाइटी के माध्यम से 15आपदा प्रभावितो को बाँटी राहत सामग्री में राशन किट कंबल व चादरे!
👇👇👇
रविवार को भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आपदा प्रभावित नोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालसा के शांदल गाँव और डंसा पंचायत इसके उपरांत 12/20क्षेत्र की कुहल पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रभावित गावों चिक्सा,कुहल व मझाली में मौके पर जाकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया!
इस दौरान उन्होंने उक्त प्रभावित क्षेत्रों में आपदा पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल चाल जाना और उनका दुख दर्द साँझा किया!
कौल सिंह ने कहा कि उपरोक्त पंचायतों में आज वें आपदा प्रभावित परिवारों से मिले और लगभग 15 आपदा प्रभावितो को आर्यव्रत सोसाइटी के माध्यम से राहत सामग्री में उन्होंने राशन किट, कंबल व चादरे वितरित की!
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण इन क्षेत्रों में लोगों का बहुत नुकसान हुआ हैं, इस प्राकृतिक आपदा में पंचायत में कई लोगों की निजी संपत्ति घर,डंगे,रास्ते,फसले एवं सेब के बगीचों को भारी क्षति हुई है!
उन्होंने कहा इस आपदा की घड़ी में वें रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का साथ खड़े हैं और प्रभावितो की हरसम्भव मदद करने व पीड़ितों की आवाज को प्रशासन एवं सरकार तक़ प्रमुखता से उठाने का उनका भरसक प्रयास रहेगा!!
उन्होंने कहा कि लालसा शांदल सड़क की स्थिती दयनीय हैं,सड़कों को केवल छोटे वाहन के लिए बहाल किया गया हैं,इसके अलावा गैस सिलिंडर की समय पर आपूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है!
उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से आपदा ग्रस्त प्रभावितों को शीघ्र अति शीघ्र नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की हैं!
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत डनसा देशराज हुडन,उप-प्रधान कुहल महिंदर मेहता,पूर्व पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्त्ता कमल भारद्वाज, महामंत्री आर्यव्रत सोसाइटी ओम बगैई एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें!