बॉक्सिंग के छात्रों ने युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग तथा युवा सेवा एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार को अपने गृहक्षेत्र का दौरा किया। सबसे पहले मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज दरबार पहुंचे सेंकडो फरियादियों की समस्याएं सुनी व सम्बंधित विभागों से यथासंभव समाधान के निर्देश जारी किए। जिसके बाद वे झाकड़ी के समीप ब्रोनी पहुंचे और जर्जर हालत में पड़े एनएच-5 का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर यहाँ पुल लगाने पर कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके पश्चात वे अपने गृहवार्ड कल्याणपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगो की मांगों को पूरा करते हुए एनएच से करीब नौ मीटर की प्रोटेक्शन वाल लगाने के निर्देश दिए तथा उससे ऊपर नगर परिषद को बचाव कार्य करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कल्याणपुर के नालों को चैनलाइज करने व वार्ड को जोड़ने वाले सभी रास्तो के रखरखाव के भी निर्देश दिए। वही अपने दौरे के अंत मे मंत्री विक्रमादित्य सिंह शहर के गांधीपार्क स्थित शनि मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने इस स्थान के बचाव के लिए करीब सवा दो करोड़ की लागत से लगने वाली प्रोटेक्शन वॉल के कार्य को जांचा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पूजा अर्चना के लिए सतलुज किनारे घाट निर्माण की भी बात कही, जिसका कार्य थोड़े ही समय मे शुरू करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.