भजन मंडली रामपुर बुशहर की बैठक नई कार्यकारिणी का गठन

द सुप्रभात ब्यूरो

रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर में शहर के युवाओं की मंडली भजन मंडली की विधिवत बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान भजन मंडली की नई कार्यकरणी का गठन भी किया गया इस मौके पर अशोक बंसल को सर्व सहमति से प्रधान व निशांत शर्मा को उप प्रधान चुना गया महा सचिव करन शर्मा को चुना गया व अंश मित्तल एवं हितेश हनी को सह सचिव चुना गया इसके अलावा विवेक शर्मा व निखिल शर्मा को कोषाध्यक्ष, साहिल अब्रोल और अमानत को मीडिया प्रभारी चुना गया।
विशेष सलाहकार भजन मंडली पीरु राम ,नरेंद्र कडा, प्रताप धीमान, कृष्ण गोपाल जी को बनाया गया साथ ही साथ बेली राम शर्मा को पूजा पाठ कार्य सचिव बनाया गया। संगठन सचिव राकेश और रचित सिंगला को बनाया गया।
इसके अलावा मयंक गुप्ता और नमन अग्रवाल को कार्यक्रम आयोजक चुना गया ।
गौरतलब है कि भजन मंडली रामपुर बुशहर के द्वारा समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है भजन मंडली रामपुर बुशहर मंडली के प्रधान अशोक बंसल ने युवाओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि युवा हमारी रीढ़ की हड्डी है युवाओं को प्रोत्साहन देना हम सभी का कर्तव्य है और भजनों जैसे कार्यक्रम में युवाओं का भाग लेना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है जिसके चलते रामपुर के कई मंदिर कमेटियां रामपुर बुशहर के युवाओं को समय-समय पर भजन कीर्तन करने का मौका प्रदान करते रहती हैl उन्होंने कहा कि भजन के द्वारा युवाओ को संदेश है कि युवा पीढ़ी हमारे समाज का विशेष हिस्सा है यदि युवा स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने विशेष कर बुशहर क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि या तो देव कार्य मैं भाग लें वहीं उपप्रधान निशांत शर्मा ने कहा कि यह मंडली युवाओं की मंडली है जिसमें रामपुर बुशहर के अधिकतर युवा शामिल हो रहे हैं जो एक बहुत ही अच्छी बात है उन्होंने कहा कि बुशहर की भजन मंडली युवाओं को संदेश देती है भजनों का नशा करें और रिहैब जाने से बचे क्योंकि प्रभु नाम का नशा हर नशे से बड़ा नशा होता है इस मौके पर भजन मंडली के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published.