द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
रामपुर में विश्व हिंदू शौर्य जागरण रथ यात्रा का श्री राम जानकी रथ प्रवेश हुआ। ये रथ अपनी जागरण यात्रा के अंतिम पड़ाव में रामपुर पहुंचा। इस रथ यात्रा का शुभारंभ 30/9/23 को सराहन बुशहर से हुआ था और विहीप के जिला रामपुर के सभी प्रखंडों से परिक्रमा कर आज रामपुर में इसका आगमन हुआ। रथ का बुशहर वासियों ने बड़ा भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विहीप द्वारा पुराना बस अड्डा रामपुर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसका समापन ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर मुख्य बाजार में हुआ। इस शोभा यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विहीप और उनके सहयोगी संगठन एकल अभियान एवम सेवा भारती की बहनों ने भी भारी संख्या में हिस्सा लिया। जहाँ एक तरफ एकल अभियान की रामपुर अंचल की बहनों ने रथ यात्रा में एक से बढ़ कर एक प्रभु राम के भजन गा कर लोगो का मन मोह लिया वही दूसरी ओर सेवा भारती को बहनों ने रथ यात्रा की व्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाई। यात्रा के रथ में श्री राम माता सीता ,बजरंगबली और भारत माता के साथ विद्यमान थे। इस रथ यात्रा में मुख्य रूप से धर्माधिकारी डंडी स्वामी श्री देवांगाश्रम जिनका स्थान नोग वैली के ग्राम शनेरी में है उपस्थित रहे। पूरी यात्रा डंडी स्वामी जी के सान्निध्य और मार्गदर्शन में पूरी की। यात्रा की जानकारी देते हुए श्री सुरेश महता जिला अध्यक्ष विहीप ज़िला रामपुर ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में जो मंदिर निर्माण हो रहा है वो अपने समापन पर है और आने वाली 22 जनवरी 2023 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वली है। अतः ये शुभ समाचार पूरे हिन्दू समाज तक पहुंचाने और युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास का बोध कराने और उनके भीतर शौर्य की भावना जगाने के लिए विहीप ने देश भर में ये जागरण यात्रा निकाली है। इस यात्रा के माध्यम से हिंदुओ को श्री राम जन्म भूमि मंदिर के दर्शनों के लिए प्रेरित करना भी एक कार्य रहा। आज की रथ यात्रा में मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी कल्याणी गिरी जी जो पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा काशी जी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं उपस्थित रही जिन्होंने अपने वक्तव्य में हिन्दू जागरण के अहम विषयो पर लोगो का मार्गदर्शन किया और हिन्दू समाज को संगठित और संकल्पित रहने का निर्देश भी दिया। आज की इस सफल रथ यात्रा में विहीप जिला अध्यक्ष श्रीमान सुरेश महता, ज़िला उपाध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह ठाकुर,श्री पूर्वदेव शर्मा ज़िला सत्संग प्रमुख,श्री पीताम्बर शर्मा ज़िला धर्म संस्कार प्रमुख, श्री बाल कृष्ण शर्मा,श्री सुरेश शर्मा,श्री मूल राज शर्मा,श्री केशव राम ठाकुर, श्री जोगिंदर शर्मा,श्री हरीश शर्मा,श्री विष्णु शर्मा उपस्थित रहे। रथ यात्रा में विभिन्न संगठनों से श्री अश्वनी सोनी,श्री उमादत्त भारद्वाज,श्री विनय शर्मा,श्री यशपाल शर्मा,श्री प्रताप नेगी,श्री राजेश अग्रवाल,श्री मनोज अग्रवाल,श्रीमती वीपीन मित्तल,श्री रोशन चौधरी आदि उपस्थित रहे।