द सुप्रभात ब्यूरो
डॉ अनिल शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी रामपुर , जो कि रामपुर नगरपालिका वधशाला के मीट निरीक्षक भी हैं , ने नगरपालिका वधशाला के निरीक्षण के दौरान एक बकरे में लिवर तथा फ़ेफ़डो में सिस्ट पाये गये।
कुछ बकारों के फ़ेफडे निमोनिया से ग्रसित थे। अत: उस मीट को विक्रय हेतु पास नहीं किया गया।
डॉ शर्मा ने सभी मीट विक्रेताओं को बीमार पशुओं को ना काटने के निर्देश दिये हैं, तथा पोल्ट्री और पिग्रई पर भी चेक रखने हेतु नयी नीति बनाने पर विचार किया है।